68वीं जिला स्तरीय विद्यालय 14 वर्षीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन
भीलवाड़ा - 68वीं जिला स्तरीय विद्यालय 14 वर्षीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता का समापन सत्र आज प्रातः 10.00 बजे सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा में हुआ। प्रतियोगिता आयोजक प्रधानाध्यापक दिनेश काबरा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष बाहेती संयोजक हिन्दु जागरण मंच ने की, मुख्य अतिथि अशोक बाहेती अध्यक्ष जिला माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा, विशिष्ट अतिथि शुभम झंवर समाजसेवी, रामकिशन सोनी, उपाध्यक्ष जिला माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा, गोपाल डाड पूर्व अध्यक्ष भाजयुमो भीलवाड़ा, आशा लढ़ा प्रधानाचार्या सेमुमा राउमावि भीलवाड़ा, रामप्रसाद माणम्या जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय, दिनेश भट्ट प्रदेश उपाध्यक्ष रा. राज्य कर्मचारी महासंघ, सुरेश बड़वा, राजकुमार कांकरिया, शांतिलाल छापरवाल, राकेश जोशी, योगेन्द्र छीपा सभी मंच पर उपस्थित थे। जन्मेजयदेव सिंह ने संचालन किया।
प्रतियोगिता में व्यक्तिगत स्पर्धा में छात्र वर्ग में प्रथम वर्णयम, द्वितीय आराध्य जागेटिया, तृतीय गर्वित पंवार रहे। छात्रा वर्ग में प्रथम जेनिफर नाज, द्वितीय अरनी व्यास, तृतीय नाजिया बानू रही।
टीम स्पर्धा: छात्र वर्ग में - प्रथम संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, द्वितीय राउमावि कोचरिया, तृतीय रा.उ.मा.वि. सिदड़ियास रहे। छात्रा वर्ग में - प्रथम म.गा.रा.वि. रायपुर, द्वितीय राउमावि महुआ खुर्द, तृतीय राबाउमावि रूपाहेली रही।