68वी जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता कल
भीलवाड़ा 68वी जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित माध्यमिक उच्च माध्यमिक 17/19 छात्र छात्रा जिला स्तरीय प्रतियोगिता कल संगम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तत्वावधान में महेश स्पोर्ट्स अकैडमी स्थित टेबल टेनिस हॉल में शुरू हुई प्रतियोगिता के उद्धघाटन समाहरोह के मुख्य अथिति महेश सेवा समिति के सचिव राजेन्द्र कचोलिया महेश सेवा समिति के डायरेक्टर दिलीप तोषनीवाल जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव कुशल सुराणा सोनी हॉस्पिटल के सी ई ओ श्याम बिरला रहे संगम स्कूल कि प्रधानाचार्या मधु नागपाल ने बताया कि
पहले दिन आयोजित मैचो में संगम स्कूल ने 17 व 19 छात्र छात्रा दोनों वर्ग में सेमीफाइनल में जगह बनाई 17 वर्ष बालक वर्ग में संगम ने जिंक हुरड़ा स्कूल को 3-0 मेफलियास स्कूल 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई 19 वर्ष बालक वर्ग में संगम स्कूल ने पुलिस लाइन स्कूल को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई 17 वर्ष बालिका वर्ग में संगम स्कूल ने काल्कीपुर स्कूल को 3-0 पुलिस लाइन स्कूल को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई 19 वर्ष बालिका वर्ग में संगम स्कूल ने पहले मैच में धानमंडी स्कूल को 3-1 से दूसरे मैच में रुपाहेली स्कूल को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई