68 वी ताइक्वांडो जिला स्तरीय 17 वर्ष 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता संपूर्ण

68 वी ताइक्वांडो जिला स्तरीय 17 वर्ष 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता संपूर्ण
X



बेरा भेरू लाल गुर्जर सोफिया स्कूल भीलवाडा के तत्वावधान में 68वी ताइक्वाडो जिला स्तरीय 17 वर्ष व 19 वर्ष छात्र छात्रा वर्ग की प्रतियोगिता दिनांक 12 सित. को सम्पन्न हुई । प्रधानाचार्य अनिल कुमार धोबी ने जानकारी देते हुए बताया कि शारीरिक शिक्षक अल्का लढ्ढा के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता में रा.उ.मा.वि बैरा से इस वर्ष 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें से प्रतियोगी किशन गुर्जर, नीरज गुर्जर-17 वर्ष वर्ग से तथा हिमांशु लुहार, जगदीश तेली, धनराज गुर्जर, धनराज माली , रियाज खान का 19 वर्ष वर्ग से राज्य स्तर पर चयन हुआ। इससे लगातार दूसरी बार भीलवाड़ा जिले की 17 वर्ष एवम 19 वर्ष की चैंपियनशिप भी रा.उ.मा.वि बैरा को मिली है। साथ ही लगातार दूसरी भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व राज्य स्तर पर स्थानीय विद्यालय करेगा। इससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

दल प्रभारी शांति लाल शर्मा अध्यापक के अनुसार राज्य स्तरीय ताइ‌क्वान्डो प्रतियोगिता,जो डिवाइन इन्टरनेशनल स्कूल झुन्झुनु के तत्वावधान मे 17 सितंबर से आयोजित होगा। ज्ञातव्य है कि कि गत वर्ष भी इसी विद्यालय से 6 छात्रों ने राज्य स्तर पर भीलवाड़ा जिले का प्रतिनिधित्व किया था।

Next Story