69वीं जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता – 13 स्वर्ण सहित 23 पदक जीते

69वीं जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता  – 13 स्वर्ण सहित 23 पदक जीते
X

भीलवाड़ा। 69वीं जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तांडव स्पोर्ट्स वुशु एकेडमी के खिलाड़ियों ने13 स्वर्ण, 8 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 23 पदक अपने नाम किए। इस उपलब्धि से जिले का मान बढ़ा है।

जिला वुशु संघ के सचिव एवं संरक्षक नरेंद्र सिंह शक्तावत तथा टीम कोच अंकित नाथ योगी ने बताया कि खिलाड़ियों ने कड़े संघर्ष के बाद यह सफलता अर्जित की।

स्वर्ण पदक विजेता: अंशुल, विक्रम सिंह, विशाल योगी, डूंगर सिंह, लक्ष्यराज, हार्दिक, कुलदीप सिंह, हनुमान शर्मा, शैतान सिंह, विजयपाल, हरिओम माली, सौरभ एवं करण।

रजत पदक विजेता: अभिषेक पारिक, दिशु खीची, रतन नाथ, निर्मल, नरेंद्र सिंह, चंद्रवीर सिंह, महिपाल सिंह एवं अभिराज सिंह।

कांस्य पदक विजेता: भूपेंद्र सिंह एवं भेरू रेबारी।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 13 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, कोच नरेंद्र सिंह शक्तावत एवं अंकित नाथ योगी को दिया।

Next Story