69 भी जिला स्तरीय 17 वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

आकोला जसवंत पारीक । आकोला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को 69वी जिला स्तरीय 17 वर्षीय बालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मांडलगढ़ विधायक प्रतिनिधि मुकेश खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य,कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा की अध्यक्षता ,उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर ,हितेंद्र सिंह राजोरा,पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह राणावत, भाजपा नेता प्रभु लाल जाट , आकोला ग्राम पंचायत प्रशासक शिवलाल जाट ,समाजसेवी जमनालाल जोशी, विकास पाराशर ,चांदमल डाड, प्रियदर्शी पारीक, मुकेश वैष्णव के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। संस्था प्रधान मनीषा पारीक , शारिरिक शिक्षक फारूक मोहम्मद ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले की 46 टीम के 542 छात्र भाग ले रहे है जिनके लिए ग्रामवासियों ,भामाशाह और विद्यालय द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएं की गई है । प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विधायक प्रतिनिधि मुकेश खंडेलवाल ने ध्वज चढ़ा कर प्रतियोगिता शुरू की । इस अवसर पर उपजिला प्रमुख शंकर गुर्जर ने छात्रों से खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अव्वल रहने के लिए कहा इस अवसर पर प्रधान बेलवा ने छात्रों और प्रतिभागियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए कहा साथ ही बेलवा ने कहा कि आज प्रदेश एवं केंद्र की सरकार खिलाड़ियों के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है ।खिलाड़ी खेल में अपने पूरे उच्चतम प्रदर्शन को सामने लाए। खेल में एक टीम जीतती है तो दूसरी हारती है लेकिन हार से निराश न होकर आगे के लिए और कड़ी मेहनत करें इसके साथ ही पढ़ाई में भी अपना उच्चतम प्रदर्शन कर अव्वल आए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पांसल वर्सेज आर्यावर्त इंटरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें पासंल की टीम 2/0 से विजय रही ।
