कारोई में 69 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

गुरला(बद्री लाल माली ) नेशनल हाईवे 758 स्थित कारोई कस्बे में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कारोई के खेल मैदान पर हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, अति विशिष्ठ अतिथि डॉ शंकर लाल माली, नरपत सिंह चुंड़ावत व शंकर लाल जाट थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य नंदलाल गुर्जर ने की। प्रधानाचार्य सुंदर सिंह चुंडावत व जगदीश काबरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए खिलाडियों का उल्साहवर्धन किया। चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में जिले भर से चयनित 470 छात्र भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, मुख्य अतिथि ने सभी छात्र छात्रों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया, मुख्य वक्ता डॉ शंकर लाल माली ने खेल के माध्यम से नैतिकता व अनुशासन की शिक्षा देते हुए खिलाड़ियों से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) रामेश्वर लाल बाल्दी, कैलाश सुथार, जगजितेन्द्र सिंह, श्याम लाल गुर्जर, सांवरनाथ योगी, सुरज व्यास, प्रभु लाल कुमावत, धर्मराज सालवी, शिवलाल कुमावत, सुरेश शर्मा, ज्ञानमल खटीक, मोहन लाल तेली, शंकरनाथ योगी, वीरेन्द्र सिंह , रतनलाल खटीक, शिव समदानी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के मुख्य तकनीकी सलाहकार तेजराज मेवाड़ा, नारायण लाल गाड़री व उदय लाल सेन है। सरपंच भगवती लाल टेलर व सरिता कंवर ने सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन चन्द्रेश टेलर ने किया।
