69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन
X

सलावटिया। विकास जैन चांद जी की खेडी गांव मे स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में 69वी जिला स्तरीय कबड्डी 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र/छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का गुरूवार समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ एंवं अध्यक्षता बिजोलिया प्रधान आशा देवी भील ने की।अति विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय धाकड़ महासभा की प्रदेश अध्यक्ष दीपशिखा धाकड़ रही। कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि कहैया लाल धाकड़ ने उदबोधन में कहा कि बच्चों को मोबाइल से दुरी बनाये रखते हुए खेलो मे रुची रखने की सलाह दी ओर कहा कि खेलों से बच्चो में अनुशाशन ,प्रतिसर्पधा, उन्नती, की भावना का विकास होता है।

दीप शिखा धाकड़ ने अपने उदबोधन मे छात्रो से अनुशासित रहकर मोबाइल के खेल पब्जी आदि से दूर रहकर खेलकूद को शारीरिक विकास के लिए जरूरी बताया। कबडडी की प्रतियोगिता के चार दिवसीय समापन पर विजेता टीमों में छात्रो के वर्ग में प्रथम स्थान कोटडी पंचायत की ककरोलियाघाटी टीम, द्वितीय स्थान पर मांडल ब्लॉक की महेश विद्यालय मांडल की टीम, एवं तृतीय स्थान पर मांडलगढ़ ब्लॉक की महुआ टीम रही।छात्राओ में प्रथम स्थान हुरडा ब्लॉक की थडोदा का गुलाबपुरा की टीम, द्वीतीय स्थान पर सुवाणा ब्लाक की जित्या खेडी की टीम ,तृतीय स्थान पर सुवाणा ब्लाक की बडे महुआ ग्राम की टीम रही। विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया गया एवं आयोजको का सम्मान किया गया। जिन्होंने प्रतियोगिता में आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान किया उनका भी सम्मान किया गया। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने सास्कृतिकं कार्यक्रम के दोरान बालिकाओ ने नत्य प्रस्तुत किया। इस दोरान पंचायत समिति बिजोलिया उपप्रधान कैलाश धाकड़,, सरपंच संघ के अध्यक्ष मोहनलाल धाकड़ पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल धाकड़ ,धापु देवी धाकड, नारायण लाल धाकड पुर्व सरपंच गीतादेवी,सलावटिया उपसंरपच वीरेन्द्र धाकड़,शंकरलाल धाकड,

सी बी ई ओ कन्हैया लाल शर्मा, प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपाल लाल धाकड़, मीडिया प्रभारी विकास जैन, प्रकाश रेगर ,प्रताप सिंह ,लाभचन्द कजंर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक कमलेश सोनी ने किया।

Next Story