खेत में लगे सीमेंट के 70 पिलर तोड़े

खेत में लगे सीमेंट के 70 पिलर तोड़े
X

कबराड़िया (राकेश जोशी ) मालनास गांव में एक खेत में लगे 70 सीमेंट के पिलर तोड़ दिया है। खेत के मालिक नाथू पिता अक्लिंग भील ने बताया कि उसने एक साल पहले खेत के चारों तरफ सीमेंट के पिलर लगाकर कांटेदार तार लगाई थी। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात मे हथोड़े से 70 पिलरों को तोड़कर खेत में डाल दिये। किसान द्वारा अभी तक पुलिस को किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई है ।

Next Story