700 युवाओं को मिला लाभ
भीलवाड़ा शहर के ग्रामीण हाट बाजार में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। रोजगार सहायता शिविर में करीब 15 स्टॉल लगाई गई हैं। रोजगार सहायता सिविल में स्थानीय नियोजन को बुलाया गया है। ताकि भीलवाड़ा के युवाओं को लोकल लेवल पर रोजगार उपलब्ध हो सके ।जिला रोजगार कार्यालय के उप निदेशक मुकेश गुर्जर ने बताया कि भीलवाड़ा के ग्रामीण हाट बाजार में एकदिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। इस कैंप में स्थानीय नियोजकों को बुलाया गया है। शिविर में करीब 15 स्टॉल लगाई गई है। जिसमें रोजगार चाहने वाले युवाओं को उनकी क्लासिफ़िकेशन के अनुसार इंटरव्यू करवाया जा रहा है। ताकि भीलवाड़ा के रहने वाले युवाओं को स्थानीय स्थल पर रोजगार उपलब्ध हो सके।
Next Story