जयपुर में आयोजित चेतावनी महारैली में भीलवाड़ा से 700 कर्मचारी लेंगे भाग - शर्मा

भीलवाड़ा अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की 12 जनवरी को जयपुर में आयोजित चेतावनी महारैली में भीलवाड़ा से सैकड़ों की संख्य में कर्मचारी भाग लेंगे। महासंघ की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की यह ऐतिहासिक रैली होगी, जिसमें प्रदेश से एक लाख से अधिक कर्मचारी भाग लेंगे। महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारसमल कुमावत ने बताया कि राज्य सरकार की कर्मचारी संयुक्त महासंघ के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर मांग पत्र को लागू करने, सरकार की ओर से पिछले दो साल में किसी भी विभाग के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को आज तक दूर नहीं किया गया है। पटवारी व कृषि पर्यवेक्षक की ग्रेड पे में सुधार नहीं हुआ है, शिक्षक, वीडीओ जैसे संवर्गों की पांच सालों से डीपीसी नहीं हो रही हैं। आठ सालों से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं कर प्रताड़ित किया जा रहा है। अधीनस्थ सेवाओं के कर्मचारियों एएनएम, एलएचवी , तृतीय श्रेणी शिक्षक, नर्सिंग ऑफिसर, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, पशुधन निरीक्षक, कनिष्ठ आयुर्वेद कम्पाउंडर, कॉन्स्टेबल, कृषि पर्यवेक्षक, वनरक्षक, सूचना सहायक, संगणक, सहायक कर्मचारी आदि के मात्र 20 फीसदी पदोन्नति के पद हैं। ऐसे में इनको प्रथम पदोन्नति 15-25 साल तक नहीं मिल पाती है और दूसरी पदोन्नति तो बहुत कम मात्रा में मिल रही है। महासंघ 11 सूत्रीय मांगपत्र के साथ 7 संकल्प पत्रों पर कार्यवाही करने से सभी विभागों के कर्मचारियों को समान रूप से पदोन्नति के अवसर मिल पाएंगे। इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी को पदोन्नति के अवसर देते हुए सेवाकाल में 5 चयनित वेतनमान देने, प्रत्येक विभाग में स्पष्ट एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू कर नियमित स्थानांतरण शुरू करने तथा सभी संवर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर करने, ग्रेड पे सुधार कर केंद्र के समान वेतनमान देने की मांग की जा रही है, नियमित पदोन्नति दिलाने, संविदा पर नियुक्त कार्मिकों को नियमित करने, पुरानी पेंशन स्कीम को यथावत रखने, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को ग्रामीण भत्ता दिलाने, एएनएम-एलएचवी का पद नाम परिवर्तन करने, पुलिस सेवा के कार्मिकों को साप्ताहिक अवकाश स्वीकृत कराने,आयुर्वेद व पशुपालन विभाग में एएमएस एप के माध्यम से ली जा रही ऑनलाइन उपस्थिति को तत्काल बंद करने आदि मांगों को लेकर भीलवाड़ा से 700 की संख्या में कर्मचारी 12 जनवरी को जयपुर में आयोजित चेतावनी महारैली में भाग लेंगे। महासंघ के प्रदेश प्रतिनिधि कन्हैयालाल शर्मा ने कहा कि 12 जनवरी को अजमेर चौराहे के सामने से बसें रवाना होगी और सभी तहसीलों से भी कर्मचारी बस से ओर निजी साधनों से जयपुर रवाना होंगे। कर्मचारी नेता पारस कुमावत, सूर्यवीर सिंह, अशोक जीनगर, ललित जोशी, लालाराम गुर्जर, सिंधु पी, कन्हैयालाल शर्मा, वीरेंद्र सिंह चौहान, भेरू सिंह राजपूत, शिवेंद्र पारीक, संजय झा, शिव सिंह चौहान, इंदिरा चंदेल ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
