75 यूनिट किया रक्तदान

भीलवाड़ा प्राज्ञ सोहन सुदर्शन वैयावच्च फाउंडेशन, श्री सकल प्राज्ञ गुरु भक्त परिवार संस्थान के द्वारा आज गुरु पूर्णिमा पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

हुक्मीचंद ख़टोड बताया कि गुरुदेव आचार्य प्रवर 1008 सुदर्शन लाल मसा आदि ठाणा का इस वर्ष चातुर्मास के उपलक्ष्य ये शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 75 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। रक्त संग्रह अरिहंत चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा किया गया.

मनीष बम्ब ने बताया की शिविर की शुरुआत नवकार महामंत्र उच्चारण से हुई। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

शिविर संयोजक अंशु लोढ़ा, हर्ष तातेड, महावीर चौधरी, संजय खमेसरा, निर्मल चौधरी, निहाल चंद लोढ़ा, आर के जैन, जय सिंह छाजेड़, शिव सिंह छाजेड़ आदित्य मल, दिलीप रांका, हर्ष नाबेडा, हरिश ख़टोड, राकेश तातेड, सुदर्शन चौधरी, रौनक खमेसरा, सिद्धार्थ भाटेवड़ा, अनिल कछारा, निशा बिलवाड़िया, सपना तातेड, निकिता ख़टोड, इंदु खमेसरा, पुष्पा तातेड़, पायल तातेड़, नितिशा तातेड़ आदि का सहयोग रहा।

Next Story