ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर के लिए सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । सवाईपुर, बड़ला, बनकाखेड़ा चावंडिया, ढ़ेलाणा, रेड़वास, किशनगढ़ आदि कई गांवों में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा । इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों दी, वहीं विद्यालय की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । सवाईपुर विद्यालय में ग्राम पंचायत प्रशासक महावीर सुवालका, पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, उपसरपंच किशन जाट, प्रधानाचार्य प्रतिष्ठा ठाकुर, शान्ति लाल आचार्य, श्याम सुंदर श्रोत्रिय ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी दी । इस दौरान कहीं छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी ।।

Next Story