78वें थल सेना दिवस पर सैन्य आराधना 15 को

भीलवाड़ा। 78वें सेना दिवस के अवसर पर सतत सेवा संस्थान द्वारा “सैन्य आराधना” काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान को समर्पित रहेगा।

संस्थान से जुड़े गजानंद बजाज ने बताया कि यह विशेष काव्य संध्या 15 जनवरी 2026 को सायं 6:59 बजे महाराणा प्रताप सभागार (टाउन हॉल), भीलवाड़ा में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का उद्देश्य काव्य के माध्यम से देशभक्ति की भावना को जागृत करना और भारतीय सेना के योगदान को सम्मान देना है।

इस काव्य संध्या में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रख्यात कवि अपनी ओजस्वी और भावपूर्ण रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में शशिकांत यादव जी देवास मध्यप्रदेश से, शिवकुमार व्यास बाराबंकी उत्तर प्रदेश से, आयुषी रखेजा जोधपुर से तथा कानू पंडित जी नाथद्वारा से काव्य पाठ करेंगे।

Next Story