78वें स्वतंत्रता दिवस पर भामाशाह द्वारा 2 स्कूलो में 2 वाटर कुलर भेंट
चांदरास 78वें स्वतंत्रता दिवस ग्राम पंचायत में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।चांदरास ग्राम पंचायत पर सरपंच खुशबू गुजर द्वारा ध्वजारोहण किया।गोविन्दपुरा विद्यालय में संस्था प्रधान प्रमिला पालीवाल द्वारा ध्वजारोहण किया उसके बाद अतिथियों का स्वागत सत्कार तिलक लगा माला पहनाकर किया गया। छात्र -छात्राओ द्वारा परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्वतंत्रता दिवस के मोक पर भामाशाह रमेश चंद्र खटीक व उनकी माता देऊं देवी खटीक पत्नी पप्पू देवी ने गोविन्दपुरा विद्यालय एवं चांदरास बालिका विद्यालय में एक एक वाटर कुलर एवम् पानी फिल्टर भेंट किया। जिंससे दौनो स्कूल के बच्चों को शुद्ध व ठंडा जल पीने को मिलेगा। उसके बाद भामाशाह द्वारा बच्चों कों फल बांटे गए।गोविन्दपुरा भामाशाह द्वारा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को व विद्यालय स्टाफ कों खीर, पुड़ी सब्जी बनाकर भोजन कराया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर गोविन्दपुरा विद्यालय संस्था प्रधान प्रमिला पालीवाल,चांदरास बालिका विद्यालय की संस्था प्रधान शकुंतला खटीक,लालु राम कुमावत,उप सरपंच बालुराम कुमावत,शंकर लाल कुमावत,जगदीश चन्द्र शर्मा,बदरी लाल कुमावत, अनिल कुमार कुमावत,लादु लाल कुमावत आदी ग्रामवासियों की मोजुदगी रहीं।