भीलवाड़ा में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा 79वां स्वाधीनता दिवस,: मुख्य समारोह में जिला कलक्टर संधू करेंगे ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी छटा

भीलवाड़ा। जिले में 79वां स्वाधीनता दिवस गरिमामय माहौल और देशभक्ति के जज़्बे के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू 15 अगस्त की सुबह 9:05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
मुख्य कार्यक्रम की रूपरेखा
ध्वजारोहण व अभिनंदन – प्रातः 9:05 बजे कलक्टर संधू ध्वजारोहण करेंगे, इसके बाद उनका अभिनंदन किया जाएगा।
परेड निरीक्षण व मार्च पास्ट – पुलिस लाइन में सजीव परेड और मार्च पास्ट का आयोजन होगा।
राज्यपाल का संदेश – अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) महामहिम राज्यपाल का संदेश पठन करेंगे।
सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम – सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दर्शकों को रोमांचित करेंगी।
पुरस्कार वितरण – उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि का उद्बोधन – कलक्टर संधू प्रेरणादायक संबोधन देंगे।
राष्ट्रगान – कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ होगा।
जिले में उमड़ेगा देशभक्ति का सैलाब
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी, सामाजिक संगठनों के सदस्य और आमजन भाग लेंगे। शहर और ग्रामीण अंचलों में भी ध्वजारोहण, प्रभात फेरियां, एवं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस का उल्लास मनाया जाएगा।