80 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया सम्मानित

X
By - राजकुमार माली |13 Jan 2025 1:09 PM IST
भीलवाड़ा। शहर के गुलअली नगरी स्थित ईदगाह के पीछे अंसारी जमात खाने में अंसारी समाज सेवा संस्थान द्धारा आयोजित दुसरे प्रतिभा सम्मान समारोह में 80 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम का आगाज हाफिज अनस अंसारी ने कुरान शरीफ की तिलवात से की। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि दाई हलीमा मेटरनिटी एवं जनरल हॉस्पीटल चेयरमेन हाजी मोहम्मद रफीक अंसारी ने विद्यार्थियों को शिक्षित होने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सीरत सराय चैरीटी ट्रस्ट चेयरमेन हाजी शब्बीर अहमद शेख ने शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और संस्कारों के महत्व पर जोर दिया। सीरत केश एण्ड क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी चैयरमेन हाजी अब्दुल सलाम मंसूरी ने शिक्षा को समाज के विकास का आधार बताया।
Tags
Next Story
