भाविप विवेकानंद के चिकित्सा शिविर में 80 रोगी लाभान्वित

भाविप विवेकानंद के चिकित्सा शिविर में 80 रोगी लाभान्वित
X

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा की ओर से रविवार को परिषद भवन पर विभिन्न सेवा कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किए गए। अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने बताया कि सुबह योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक सदस्यों एवं स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, डायबिटिज रोगियों के लिए 35 पैकेट दवाओं का वितरण किया गया, जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों को राहत मिली। स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए बाल किशन जी पारीक द्वारा 12 रोगियों को एक्यूप्रेशर सेवा प्रदान की गई। वहीं फिजियोथैरेपी चिकित्सा के अंतर्गत डॉ. वर्षा काबरा द्वारा 25 रोगियों को अपनी विशेषज्ञता से लाभान्वित किया गया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का परिचय देते हुए शाखा द्वारा पक्षियों के लिए 4 परिंडों का वितरण भी किया गया, ताकि ग्रीष्म ऋतु में उन्हें पानी उपलब्ध हो सके।

इन सभी सेवा कार्यों को सफल बनाने में जगदीश काबरा, बालकिशन पारीक, अतुल शाह, भैरुलालअजमेरा एवं आदित्य मानसिंहका का सक्रिय सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त, शाखा द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प के तहत वर्तमान में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें निशुल्क उपलब्ध हैं, जिनमें से 3 मशीनें जरूरतमंद रोगियों को उपचार हेतु प्रदान की जा चुकी हैं।

चिकित्सा उपकरणों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, शाखा के मेडिकल उपकरण बैंक प्रकल्प के अंतर्गत तीन फोल्डिंग बेड, दो व्हीलचेयर, एक नेबुलाइजर एवं एक फेलगम सक्शन मशीन भी रोगियों को निशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं।

Tags

Next Story