नि:शुल्क नेत्र शिविर में 84 मोतियाबिंद ऑपरेशन सम्पन्न

नि:शुल्क नेत्र शिविर में 84 मोतियाबिंद ऑपरेशन सम्पन्न
X

भीलवाड़ा -लायंस क्लब भीलवाड़ा द्वारा एवं भामाशाह लक्ष्मी लाल चौधरी के पिताजी स्व गोविंद राम जी जाट की पुण्य स्मृति में विशाल निःशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर मांडल में लगाया गया।

क्लब अध्यक्ष, अधिवक्ता लायन पवन पंवार ने जानकारी दी कि शिविर में 311 व्यक्तियों की आंखों की जांच की गई जिसमें 51 व्यक्तियों का निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन किया गया एवं 33 व्यक्तियों का निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण लायन्स हॉस्पिटल केम्प में किया गया, कुल 84 व्यक्तियांे का निःशुल्क मोतियाबिन्द के ऑपरेशन किये गये। केम्प में महंत बाबू गिरी महाराज की मुख्य अतिथि एवं लायंस क्लब के वीडीजी प्रथम एमजीएम निशांत जैन की उपस्थिति में सभी लाभार्थियों को लायन हेमन्त मानसिंहका की ओर से 1-1 कम्बल अतिथियों के कर-कमलों से निःशुल्क वितरित किये गये।

क्लब के उपाध्यक्ष लॉयन ललित सांखला ने बताया कि क्लब के माध्यम से मांडल निवासी गोपाल लाल सेन पुत्र फतेहलाल सेन ने देहदान करने की घोषणा का संकल्प लिया। साथ ही पुष्पा चौधरी, दुर्गा देवी जाट, शकुंतला पटवारी, भेरू लाल जाट, राजेश जायसवाल, दुर्गा लाल सेन ने नेत्रदान का संकल्प लिया।

हॉस्पिटल प्रभारी लॉयन एल.बी. रांका ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि माण्डल एसडीम संजना जोशी ने अपने उद्बोधन में लॉयन द्वारा किये जा रहे जनहितार्थ कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं नेत्रदान के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुये नेत्रदान प्रक्रिया को सरल बताकर स्वयं ने भी नेत्रदान करने का संकल्प लिया एवं नेत्रदान का फॉर्म भरा। माण्डल ग्राम में लगाये नेत्र जांच शिविर में आमजन का काफी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष अधिवक्ता पवन पंवार ने की एवं बताया कि लायन्स क्लब के माध्यम से मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन कराने वाले प्रत्येक लाभार्थी को क्लब द्वारा 1-1 कम्बल एवं प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत एक कपड़े का कैरीबेग दिया जा रहा है।

इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता पवन पवार, लाइंस आई हॉस्पिटल के प्रभारी एल.बी. रांका, पूर्व अध्यक्ष विनोद जैन, रमेश बांगड़, एस.एन. लड़ा, बाल किशन कालिया, प्रवीण गर्ग, त्रिलोक सोनी एवं ललित सांखला, लक्ष्मी लाल चौधरी सहित लॉयन पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।


Tags

Next Story