383 सड़क व दो पुलिया की मरम्मत के लिए 8.90 करोड़ मंजूर

383 सड़क व दो पुलिया की मरम्मत के लिए 8.90 करोड़ मंजूर
X

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में मानसून काल में टूटी और उससे पहले क्षतिग्रस्त 520 से ज्यादा सड़कें व पुलियाओं की दशा सुधारने के लिए सरकार ने मात्र 8.90 करोड़ का बजट दिया। प्रशासन ने करीब 13 करोड़ रुपए मांगे थे। इनमें अब तक 385 सड़कें व दो पुलिया के लिए 8.90 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। इसमें भी आसींद, कोटड़ी व हुरड़ा की सडकों के लिए अभी पैसा मंजूर नहीं किया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग इससे दो पुलियाओं के नवनिर्माण के साथ 383 सड़कों के सुधार से हुलिया बदलने की कोशिश करेगा। मानसून सत्र में जिलेभर में क्षतिग्रस्त 520 सड़कों व 15 पुलियों की मरम्मत के लिए विभाग ने 13 करोड़ के प्रस्ताव भेजे थे।

भीलवाड़ा व शाहपुरा जिलों में 1891 किमी सड़कें टूटी है। 15 पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए। भीलवाड़ा-शाहपुरा जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन हजारों किमी की सड़कें हैं। इनमें ग्रामीण से लेकर स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे शामिल हैं। इन जिलों में 250 करोड़ रुपए की सड़कें क्षतिग्रस्त है। शाहपुरा में 7, आसींद में 5, रायपुर में 1 मांडलगढ़ में 2 पुलिया को नुकसान हुआ।

30 से करेंगे काम शुरू

सड़क व पुलियाओं की मरम्मत के प्रस्ताव पर अन्य जिलों के मुकाबले भीलवाड़ा को आपदा प्रबंधन और पीडब्ल्यूडी के अपने बजट से राशि मिली है। मरम्मत का काम 30 सितंबर से शुरू होगा। अधिकारियों को गुणवत्तायुक्त काम के लिए निगरानी के निर्देश दिए हैं।

पीआर मीणा, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी

कहां कितना मिला बजट

ब्लॉक काम राशि लाखों में

करेड़ा 29 56.01

मांडल 30 66.22

गंगापुर 25 72.02

रायपुर 20 35.46

सुवाणा 21 73.26

बिजौलियां 25 82.35

मांडलगढ़ 37 70.33

शाहपुरा 91 183.49

बनेड़ा 33 89.30

जहाजपुर 68 137.30

बदनोर 04 23.28

पुलिया 02 1.20

कुल कार्य 385 890.22

Next Story