9 साल से फरार मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 10 हजार का था इनामी अपराधी

9 साल से फरार मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 10 हजार का था इनामी अपराधी
X

भीलवाड़ा। रायला पुलिस ने 9 साल से फरार चल रहे मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की।

पुलिस ने बताया कि 22 नवंबर 2017 को रायला थाना क्षेत्र में डोडा चूरा से भरी स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की थी। आरोपी गाड़ी को लावारिस हालत में 125 किलो डोडा चूरा सहित जब्त किया गया था। आरोपित भागने में सफल रहा। इसे लेकर दर्ज मामले में आरोपित सुभाषनगर पाल रोड, थाना शास्त्रीनगर, जौधपुर निवासी और वाहन मालिक अशोक कुमार पुत्र मोहनलाल पंवार विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

Next Story