हमीरगढ़ में 9 इंच बारिश, बनास नदी की चली रपट

हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ़ में बुधवार को जमकर बारिश हुई। लगातार तेज बारिश के कारण कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। आस पास के गांव व कस्बों में यही हालात बने रहे। नगरपालिका हमीरगढ़ क्षेत्र में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक 230 एमएम यानी 9इंच बारिश दर्ज की गई। आस पास के कई गांवों में लगातार बारिश होती रही। जहां एक ओर किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है, वहीं आमजन को परेशानी उठानी पड़ी है।बारिश के चलते बनास नदी में पानी की आवक के साथ रपट चलने लगी।
Next Story