ईरास विद्यालय के 9 छात्र-छात्राओं का जिमनास्टिक एवं मलखम्भ में राज्य स्तर पर चयन

गांगलास (शिवराज शर्मा) । हाल ही में संपन्न जिला स्तरीय जिमनास्टिक एवं मलखम्भ प्रतियोगिता में आसींद के ईरास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके राज्य स्तरीय टीम में भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयन हुआ है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पूर्व 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शेमरॉक स्कूल भीलवाड़ा में जिमनास्टिक एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घोड़ास (मांडल ) में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे एवं 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता श्रीरामजी लाल स्वर्णकार राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हेर भरतपुर में भाग लेंगे।

शारीरिक शिक्षक गोविंद प्रसाद साहू ने बताया कि जिमनास्टिक प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग में देवराज जाट, 17 वर्ष छात्रा वर्ग में रेखा जाट, खुशी कुमावत एवम 19 वर्ष छात्र वर्ग में जसराज जाट, छात्रा वर्ग में लक्ष्मी जाट, परी वैष्णव, नयना कुमावत, वही मलखम्भ प्रतियोगिता में लोकेश जाट 17 वर्ष छात्र वर्ग एवं मनसुख गुर्जर 19 वर्ष छात्र वर्ग में राज्य स्तर पर चयन हुआ है।

मलखंभ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक के भरतपुर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मँहगाया भरतपुर में होगी। चयनित छात्र छात्राओं का विद्यालय स्टाफ एवं ग्राम वासियो ने माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर संस्था प्रधान रामप्रसाद आमेटा, व्याख्याता शांतिलाल टेलर, वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश आमेटा, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

Next Story