90 किलोमीटर तक डाक कावड़ लेकर दौड़े युवक

90 किलोमीटर तक डाक कावड़ लेकर दौड़े युवक
X

मंगरोप (मुकेश खटीक) हरिवंश किर समाज के तत्वावधान में सोमवार कों सातवीं डाक कावड़ यात्रा कस्बे से दुपहिया वाहनों के साथ डीजे पर नाचते गाते हुए तिलस्वां महादेव पहुंची जहां से पुनः डाक कावड़ यात्रा गंतव्य के लिए प्रारम्भ की गई। हरीश किर नें बताया की तिलस्वां महादेव से पैदल कावड़ यात्रा लाई गई करीब 90 किलोमीटर की यात्रा डाक कावड़ियों द्वारा महज 4 घंटों में दौड़कर तय की गई। ऐसी मान्यता है की डाक कावड़ यात्रा शुरू होने पर दौड़ शुरू होती है जो की गंत्वय तक पहुंचने के बाद ही भगवान भोलेनाथ कों अर्पण करने के बाद ही रुकती है अन्यथा बीच में रुकने पर डाक कावड़ यात्रा खंडित हों जाती है। करीब 92 दुपहिया वाहनों पर 191 युवक यात्रा के साथ चल रहे थे। सफेद टीशर्ट ड्रेस कोड लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। गांव में जगह जगह पर पुष्प वर्षा कर डाक कावड़ियों का स्वागत किया गया।देर शाम डाक कावड़ यात्रा कस्बा स्थित हरिवंश किर समाज शिव मन्दिर पहुंची जहां पर डाक पहुंचाने के बाद महादेव का जलाभिषेक किया गया। महाआरती के बाद 101 किलो दूध से बनी केसर युक्त खीर का भगवान कों भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।

Next Story