90 हजार के करीब पहुंचा सोना

90 हजार के करीब पहुंचा सोना
X

भीलवाड़ा । शादियों के सीजन में सोने के भाव भी भाव खाने लगा हैं जहां नवंबर में 80,900 रुपए प्रति 10 ग्राम रेकॉर्ड भाव पर चल रहा सोना दिसंबर में करीब 1800 रुपए कम हुआ। भाव 78,600 पर आए, लेकिन 15 जनवरी से सोना फिर उड़ान भरने लगा। 10 फरवरी को भाव 88,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचे।

सर्राफा विशेषज्ञों की मानें तो सोने के भाव वैश्विक कारणों से एक लाख तक पहुंचने की संभावना है। चांदी के भाव की रफ्तार भी तेज है। इस माह 10 फरवरी को 98,300 प्रति किलो तक बढ़ गया। इस साल सोने ने निवेशकों को 10 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया। 31 दिसंबर 2024 को सोना 78,600 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 10 फरवरी को सोना 88,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

सोना-चांदी के बढ़ते भाव के पीछे वैश्विक कारण बताए जा रहे हैं। डॉलर की तुलना में रुपए का कमजोर होना और देश-दुनिया के बड़े बैंकों के सोना खरीदने में आई तेजी भी बड़ा कारण है। शनिवार को 1 डॉलर 87.47 रुपए के बराबर रहा। ऐसा ही रहा तो सोना एक-दो दिन में 90 हजारी हो जाएगा।

डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट आने से सोने-चांदी के भावों में तेजी बनी है। ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में सोना एक लाख तक पहुंच जाएगा। शादी-विवाह के लिए अधिकतर लोग पहले ही खरीदारी कर लेते हैं। अभी जो खरीद रहे हैं, उन्हें थोड़ा महंगा खरीदना पड़ रहा है।

Next Story