93 यूनिट किया रक्तदान

भीलवाड़ा। स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भीलवाड़ा महानगर की सूरजमल नगर इकाई की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज प्रताप और एबीवीपी विभाग प्रमुख प्रशांत परमार ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है और रक्तदान जैसे सेवा कार्य समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को दर्शाते हैं।
इस मौके पर विभाग प्रमुख प्रशांत परमार ने कहा कि एबीवीपी सेवा, समर्पण और राष्ट्रहित से जुड़े कार्यों के माध्यम से निरंतर समाजसेवा कर रही है। शिविर के दौरान चिकित्सकों की देखरेख में सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया।
नगर मंत्री क्षवण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में कुल 93 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगा। उन्होंने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकों और सहयोगी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
कार्यक्रम में संयोजक विष्णु कुमावत सहित देव प्रकाश शर्मा, किशन सिंह, रिया साहू, सोनू कुमावत, पवन शर्मा, कुलदीप सिंह, अजीत भारती, प्रवीण टेलर, संदीप कुमावत, दीपक सिंह, रामबक्श कुमावत, नरपत सिंह, आशीष सेन, अमन सेन, हितेश भांभी, रत्नेश पुरोहित, मोहन कुमावत, आशीष माली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
