पंचायत भवन के पीछे मिला 4–5 माह का भ्रूण, क्षेत्र में सनसनी

पंचायत भवन के पीछे मिला 4–5 माह का भ्रूण, क्षेत्र में सनसनी
X

भीलवाड़ा । जिले के पारोली क्षेत्र स्थित कांटी ग्राम पंचायत में शनिवार को पंचायत भवन के पीछे 4–5 माह का भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह जब कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे, तो उन्होंने भ्रूण देखा और तुरंत इसकी सूचना पंचायत प्रशासक को दी। प्रशासक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

भ्रूण मिलने की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर कोटड़ी और पारोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

ग्राम पंचायत प्रशासक रतनलाल बलाई ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे जब वे पंचायत भवन पहुंचे तो कार्मिकों ने भवन के पिछवाड़े लगभग 4–5 माह के नवजात का भ्रूण पड़ा होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पारोली अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। प्रथम दृष्टया मामला फेंके गए नवजात का प्रतीत हो रहा है।

पारोली थाना पुलिस ने अज्ञात कुमाता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और लोग दोषी को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

Tags

Next Story