जोगणियां माता के दरबार में 95 किलोमीटर की डाक यात्रा, महज 6 घंटे में पहुंची टीम

जोगणियां माता के दरबार में 95 किलोमीटर की डाक यात्रा, महज 6 घंटे में पहुंची टीम
X

भीलवाड़ा (हलचल)। जोगणियां माता लंगर सेवा समिति गाडरमाला (भोपालगढ़), भीलवाड़ा के तत्वावधान में श्रद्धा और समर्पण का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। समिति द्वारा आयोजित डाक यात्रा में श्रद्धालुओं की एक टीम ने गाडरमाला से जोगणियां माता के दरबार तक लगभग 95 किलोमीटर की दूरी दौड़ते हुए महज 6 घंटे में पूरी की।

इस विशेष डाक यात्रा में सुखलाल सुथार, रामेश्वर लोहार, छोटू सेन, राजू सेन, दिनेश सुथार, किशन लूहार, रामेश्वर सेन, उदयराम सुथार, बबलू सेन, रतन बैरवा, हिम्मत सिंह, राधेश्याम बैरवा, राजू शाहू, कन्हैया वैष्णव और मांगीलालजी सालवी सहित कई अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

पूरी यात्रा में अनुशासन और उत्साह का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। सभी ने मिलकर एकजुटता और आस्था के साथ मां जोगणियां के दरबार में शीश नवाया। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि युवाओं में सेवा, समर्पण और शारीरिक क्षमता को भी दर्शाती है।

Tags

Next Story