भक्ति और सेवा का संगम: शास्त्री नगर माहेश्वरी महिला संगठन ने सांवरिया मंदिर में गाए भजन, लगाया राजभोग

भीलवाड़ा । शास्त्री नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सेवा और समर्पण की अनूठी मिसाल पेश करते हुए आज नौगांवा गौशाला स्थित सांवरिया सेठ मंदिर में भव्य राजभोग का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में मंडल की लगभग 200 महिलाओं ने अपने परिवारों के साथ उत्साहपूर्वक शिरकत की। शुरुआत सांवरिया सेठ के दर्शन और पूजन के साथ हुई। भक्ति संध्या में शांता मंडोवरा, उमा करनानी और विनीता तापड़िया ने एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दीं। भजनों के सुरीले प्रवाह ने वातावरण को ऐसा भक्तिमय बनाया कि उपस्थित सभी सदस्य भावविभोर होकर झूम उठे। अध्यक्ष मधु समदानी ने बताया कि धर्म के साथ-साथ सेवा भाव को सर्वोपरि रखते हुए गौशाला को 5100 रुपये की सहयोग राशि और एक व्हील चेयर भेंट की गई। उन्होंने कहा कि बेजुबान गौवंश की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है।कार्यक्रम की सफलता में पदाधिकारियों और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा: सचिव रेखा धुत और राधा न्याति ने सभी आगंतुकों का तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। शोभा मालू और सुनीता झंवर की टीम ने कुशल प्रबंधन के साथ सभी को भोजन प्रसादी ग्रहण कराई। अंकिता राठी, मोना डाड, प्रफुल्ला राठी, भावना राठी, अरुणा राठी, सुनीला लाहोटी, वन्दना आगाल, रूपा सोमानी, प्रेमलता झंवर, रंजू मंडोवरा, विनीता झंवर और सुषमा समदानी सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय सहयोग देकर आयोजन को यादगार बनाया।
यह आयोजन सामूहिक एकता और सेवा के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण बनकर संपन्न हुआ।
