गंगापुर में रक्तदान शिविर का आयोजन 4 जनवरी को

By - vijay |2 Jan 2026 8:00 PM IST
भीलवाड़ा संत निरंकारी मिशन शाखा महेंद्रगढ़ (गंगापुर) द्वारा आगामी 4 जनवरी 2026 को अंबेडकर भवन, गंगापुर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में गंगापुर क्षेत्र सहित आसपास की सभी संगतों की सक्रिय सहभागिता रहेगी।
संत निरंकारी मिशन के मीडिया प्रभारी राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सत्संग का भी आयोजन 11 से 2 बजे तक किया जाएगा, जिसमें जोनल इंचार्ज ब्रजराज सिंह (कोटा-भीलवाड़ा) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान गंगापुर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी एवं मिशन के सेवादार भी उपस्थित रहेंगे। मिशन द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर मानवता, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
Tags
Next Story
