तिलस्वा महादेव के महंत गोपाल लाल पाराशर की पुण्यतिथि पर मंगलवार आयोजित होगा रक्तदान शिविर

बिजौलियाँ(दीपक राठौर) श्री तिलस्वां महादेव मन्दिर महंत स्व. गोपाल लाल पाराशर की पूण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मंगलवार को लकंठ रिसोर्ट तिलस्वां महादेव पर प्रातः10 बजे से सांय 5 बजे तक होगा।
पुजारी घनश्याम पाराशर, गिरधर पाराशर ने बताया की महंत राम प्रिय दास जी हनुमान आश्रम थडोद,महंत पूर्णाशंकर पाराशर तिलस्वां महादेव मंदिर के सानिध्य में मुख्य अतिथि विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरूजी, पूर्व प्रधान कैलाश मीणा, जोगणिया माता संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश अहीर, ट्रस्ट सचिव मांगीलाल धाकड़, पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय, उप प्रधान कैलाश धाकड़, भवानीशंकर पाराशर,सुरेश पाराशर, उपखंड अधिकारी अजीत सिंह, बिजोलिया थाना प्रभारी सी आई स्वागत पांडेय, तहसीलदार ललित डीडवानिया,जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी, डॉक्टर दुर्गाशंकर मेहर, डॉक्टर महेश पारीक, पत्रकार संघ, सरपंच कैलाश रेगर, श्याम लाल अहीर, गोपल अहीर, राकेश वैष्णव, दयाशंकर जोशी सहित कई लोंग उपस्थित रहेंगे।
