श्री बाबा धाम पर 4 जनवरी को रक्तदान महोत्सव का आयोजन

भीलवाड़ा -श्री बाबा धाम पर हर वर्ष की भांति रक्तदान महोत्सव 04 जनवरी 2026 को मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत व्यवस्थित ढ़ंग से सभी भक्तजनों को दर्शन हो सके। ऐसी व्यवस्था श्री बाबा धाम परिवार के सेवादारांे द्वारा की जायेगी क्योकि रक्तदान के लिये श्री बाबा धाम मंदिर प्रांगण में माँ के दरबार के सामने ही रक्तदान करने वालों के बेड़ लगाये जायेगें।
’’न चढ़ता हैं पैसा, न चढ़ता है दान - ऐसा हैं श्री बाबाधाम
असहाय, बेसहारा लोगों के लिये, यहां होता हैं रक्तदान’’
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार 04.01.2026 को रक्तदान किया जायेगा। भक्तों ने रक्तदान के लिये अपने-अपने नाम लिखवा सकते है। रक्तदान महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टरों व स्टॉफ के सहयोग से होगा। यह रक्त गरीब व असहाय, एक्सीडेंट केस आदि के लिये सरकारी महात्मा गांधी अस्पताल में दिया जायेगा।
श्री बाबा धाम पर रक्तदान महोत्सव श्री बाबाधाम के अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल के सानिध्य में मनाया जा रहा है। इसके लिए आज एक विशेष बैठक रखी गयी। जिसमें सभी सेवादारों को अपनी-अपनी सेवाएं प्रदान की गयी। इन सब पर विस्तृत विशेष चर्चा की गयी। रक्तदान महोत्सव में ही श्री बाबाधाम का वार्षिक कलेण्डर का विमोचन भी किया जायेगा। विमोचन के बाद पूरे देश में 2026 के कलेण्डर बांटे जायेगें।
रक्तदान के लिये जो भी मां के दरबार में रक्तदान करना चाहे वे भक्तजन सादर आमंत्रित है। पधार कर धर्म का लाभ लेवें।
