सड़क हादसे में बछड़ी का पांव टूटा, गौसेवकों ने कराया अस्पताल में उपचार

सड़क हादसे में बछड़ी का पांव टूटा, गौसेवकों ने कराया अस्पताल में उपचार
X

भीलवाड़ा | श्री राम गौसेवा समिति के मुलायम जी ने बताया कि एक गाय की बछड़ी रोड पार कर रही थी तभी तेज गति से रोंग साइड से आए लोडिंग ऑटो ने गाय की बछड़ी को टक्कर मार दी , जिस से उस बछड़ी के पीछे का पाव टूट गया ओर हड्डी स्किन से बाहर आ गई खून की पिचकारियां निकलने लगी तुरंत मौके पर राम लखन, राजेश जी ,जसराज जी पहुंचे ओर एम्बुलेंस बुला उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया पाव जुड़ना असंभव साबित हुआ ओर पाव कटवाना पड़ा ,वो बछड़ी जिंदगी भर के लिए अपाहिज रहेगी ।।

गौसेवक राम लखन ने बताया कि ये 100 फीट रोड शारदा चौराहे से पांसल रोड की तरफ ये रोड बहुत खराब हे जो कि एक साइड से सही हे ओर एक तरफ सीवरेज डालने से पूरा रोड खराब पड़ा हे काम नगर विकास न्यास का हो या नगर निगम का हो पर इस रोड पर न जाने कितने लोग दुर्घटना का भी शिकार हुवे हे ओर आज एक बछड़ी को उसका पांव गवाना पड़ा , इस सम्बन्ध में गौसेवकों ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी हे ।। मौके पर गौसेवक राहुल , सुधांशु, बजंरग , मंजेश ,कान्हा मौजूद रहे

Tags

Next Story