आनंदधाम में भक्ति का उत्सव, युक्ति ओझा की भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

आनंदधाम में भक्ति का उत्सव, युक्ति ओझा की भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
X

भीलवाड़ा। आनंदधाम हवेली मंदिर में आयोजित भजन संध्या के दौरान भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। राधे राधे बोल श्याम आएंगे जैसे भावपूर्ण भजनों पर श्रद्धालु भक्ति से सराबोर होकर देर रात तक नृत्य करते रहे। अवसर था पुष्टिमार्गीय परंपरा से संचालित आनंदधाम हवेली मंदिर में तृतीय ग्रह पूर्व तिलकायत कांकरोली नरेश 108 ब्रजेश कुमार महाराज के उत्सव का।

आनंदधाम मंदिर ट्रस्टी सुमन राजेंद्र बाहेती ने बताया कि भजन संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद गायिका युक्ति ओझा ने म्हारा घट मा बिराजता श्रीनाथजी, यमुना महाप्रभू, मीरा बाई एकली खड़ी, प्यारा प्यारा श्याम धनि का, खूब सज्या दरबार, गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट बिराज रह्यो, छोटी छोटी गय्या छोटे छोटे ग्वाल, ब्रज में रतन राधिका गौरी, नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा सहित एक से बढ़कर एक बृज भाव भरे भजन प्रस्तुत किए। भजनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

भजन संध्या के दौरान प्रभु श्रीनाथजी और श्री द्वारकाधीश को विशेष श्रृंगार धराया गया। ठाकुरजी को पोषबड़े का भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण हुआ। आनंदधाम ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी सुमन बाहेती सहित अन्य वैष्णवों ने भजन गायिका युक्ति ओझा का सम्मान किया।

नए साल के अवसर पर आनंदधाम हवेली मंदिर में दर्शन व्यवस्था भी विशेष रहेगी। सुबह 5.30 से 6 बजे तक मंगला दर्शन तथा सुबह 8 से 9 बजे तक सुनहरी घटा में राजभोग दर्शन होंगे।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब और स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान की ओर से भजन गायिका युक्ति ओझा को राज्य स्तरीय स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति धर्म प्रचार प्रसार सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। संस्थान के मुख्य निदेशक अशोक सोडाणी ने बताया कि इस दौरान कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी व सनातन प्रेमी उपस्थित रहे। संस्थान की ओर से युक्ति ओझा के माता पिता तथा गुरुजन का भी सम्मान किया गया।

Next Story