कन्या महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान आयोजित

भीलवाडा । वर्तमान राजस्थान सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सावन कुमार जांगिड़ के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान संपन्न हुआ। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ, स्वस्थ एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना तथा स्वच्छता के महत्व के प्रति सभी को जागरूक करना रहा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सावन कुमार जांगिड़ ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी कार्यसंस्कृति एवं जीवनशैली का अभिन्न अंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम सरकार की जनकल्याणकारी एवं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध सोच को साकार करते हैं।
स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने पूर्ण उत्साह एवं जिम्मेदारी के साथ सहभागिता निभाई। स्टाफ सदस्यों द्वारा महाविद्यालय परिसर की व्यापक साफ-सफाई की गई। इसके साथ ही प्रत्येक विभाग के कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागीय कक्षों, प्रयोगशालाओं, कक्षा-कक्षों एवं खेल परिसर की भी व्यवस्थित एवं गहन सफाई की।
अभियान के दौरान फर्नीचर एवं कार्यस्थलों की सफाई की गई तथा परिसर में फैले अनुपयोगी कचरे एवं खरपतवार को हटाकर परिसर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित स्वरूप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ, सुंदर एवं पर्यावरण अनुकूल बनाए रखने का संकल्प लिया।
