गुरला में तेजा दशमी पर सजेगा फूलों का दरबार, लोकदेवता के जयकारों से गूंजेगा वातावरण

गुरला में तेजा दशमी पर सजेगा फूलों का दरबार, लोकदेवता के जयकारों से गूंजेगा वातावरण
X

गुरला (बद्री लाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में लोक देवता तेजाजी दशमी 2 सितम्बर (मंगलवार) को भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर तेजाजी के मंदिर में मेले जैसा माहौल नजर आएगा और श्रद्धालुओं की ओर से स्वादिष्ट पकवानों का भोग लगाया जाएगा। तेजाजी मंदिर में मंगलवार को रात्रि जागरण होंगे।

फूलों का दरबार सजाया जाएगा

दयाल वैष्णव ने बताया कि तेजाजी मंदिर में तेजा दशमी के दिन मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा व अभिषेक कर अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। वहीं तेजा दशमी के रात्रि को स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा और तेजाजी की विशेष झांकी सजाई जाएगी। इसके अलावा भजन संध्या के दौरान कई तरह अलौकिक झांकी भी सजाई जाएगी। वहीं तेजाजी दशमी की सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा, जो देर रात तक चलेगा। साथ ही कई श्रद्धालुओं द्वारा तेजा बाबा की सोभायात्रा भी निकाली जायेगी ।गुरला गड़ की गाटी स्थित प्राचीन तेजाजी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं के जुटने का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जो देर रात तक चलेगा। श्रद्वालुओं द्वारा तेजाजी के दर्शन करने के साथ ही ज्योत ली जाएगी और घरों में बने पकवान खीर पूरी, पुआ, नारियल, पताशे चढ़ाया जाएगा। श्रद्वालुओं द्वारा तेजाजी महाराज से सालभर जहरीले जीव जन्तु से रक्षा करने की कामना की जाएगी।

Tags

Next Story