वेणीचंद म सा की पुण्यस्मृति में जैन युवा द्वारा किया गया गौ सेवा कार्यक्रम

भीलवाड़ा |जैन युवा सेवा संस्थान द्वारा जारी गौसेवा कार्यक्रम के तहत आज कायन हाउस में कुंज बिहारी की आरती एवं गौमाता की पूजा अर्चना और नवकार महामंत्र का जाप कर गौमाता को बांटा और चारा खिलाया । संस्था के मार्गदर्शक भूपेंद्र पगारिया व संरक्षक प्रमोद सिंघवी के नेतृत्व में वेणी चंद मा.सा.के 118 वी पुण्य तिथि मनाई। शकुंतला खमेसरा ने वेणी चंद मा.सा. के जीवनी पर प्रकाश डाला वेणी चंद जी का जन्म पहुना ग्राम में और खमेसरा कुल में हुआ था।22 वर्ष में उन को वैराग्य आया । भावी पत्नी को छोड़ कर मांडलगढ़ पन्ना गुरु के चारणो में पहुंचे और उन्होंने दीक्षा ग्रहण कर गौर अभिग्रह धारण करते थे । संस्थान के अध्यक्ष धर्मचंद बाफना मंत्री पीयूष खमेसरा ने बताया कि संस्थान द्वारा विभिन्न गतिविधियों के साथ साथ जीवदया के तहत हर माह अलग अलग स्थानों पर गौ सेवा के कार्य किए जा रहे। पधारे हुए अतिथियों ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की आज की गौ सेवा का कार्यक्रम ओम प्रकाश सिसोदिया के सहयोग से रखा गया इस अवसर पर वरिष्ठ श्रावक धर्मचंद नंदावत, मान सिंह डांगी ,दिनेश गोखरू ,अशोक पोखरना ,इंदिरा बाफना ,मंजू पोखरना ,साधना भंडारी ,संस्थान के सहमंत्री टीकम खारीवाल, सुनील आंचलिया ,कोषाध्यक्ष दिलीप रांका, रिहान दूगड़अभिषेक तातेड , गौरव तातेड,दर्पण लोढ़ा , नीरज बाफना ,ललित बोहरा ,प्रियंक भानावत ,सुशील चपलोत ,सुरेश बंब ,राजीव मेहता,नवरत्न बापना ,राजेंद्र सुराना , आर. के. जैन ,रिखब भंडारी ,दीपिका पाटन,कनक लोढ़ा,मैना सिसोदिया ,अंजना सिसोदिया,निधि जैन,आदि उपस्थित थे।
