पुष्कर स्नेह मिलन समारोह में भीलवाड़ा माली (सैनी) महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने की शिरकत

पुष्कर/भीलवाड़ा । अजमेर शहर की ब्रह्मा नगरी पुष्कर में अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन संस्थान (माली समाज धर्मशाला) में कार्यकारिणी विस्तार व स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रिंस सैनी (सीईओ हार्वेस्ट) थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण भाटी ने की। इस स्नेह मिलन समारोह में राजस्थान के सभी जिलों से माली (सैनी) समाज के हजारों गणमान्य नागरिक के साथ ही मेवाड़ से भी राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री व अखिल भारतीय माली सेवा सदन पुष्कर संस्थान के उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली के नेतृत्व में मेवाड़ संभाग से कई दर्जन लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रिंस सैनी ने महादेव की महाआरती से समारोह की शुरुआत की। इस समारोह में खास बात यह रही भोपालगढ़ तहसील जिला जोधपुर के प्रिंस सैनी (मुख्यअतिथि) ने 51 लाख रूपये की राशि संस्थान में आर्थिक सहयोग हेतु प्रदान की। तथा आवश्यकता पड़ने पर और राशि देने का आश्वासन दिया। उपस्थित समाज बंधुओ ने करतल ध्वनि से आभार प्रकट किया। भीलवाड़ा से स्नेह मिलन समारोह में भाग लेने वालों में माली (सैनी) महासभा के जिलाअध्यक्ष भैरूलाल माली, माली सैनी कर्मचारी संस्था के जिला अध्यक्ष तोताराम सांखला, सोशल मीडिया प्रभारी रोशन गढ़वाल, नानूराम गोयल, अशोक माली, रतन माली, मोहनलाल माली, मुकेश माली, रामप्रसाद माली, कैलाश माली, रूपचंद सैनी, चेतन माली, किशन माली, विजय माली, सुरेश माली सहित कई लोग शामिल थे।