लंपी रोग के केस मिलने पर गौसेवकों का प्रतिनिधि मंडल जिला कलक्टर से मिला

लंपी रोग के केस मिलने पर गौसेवकों का प्रतिनिधि मंडल जिला कलक्टर से मिला
X

भीलवाड़ा | राजस्थान में लंपी संक्रमण के केस मिलने लगे हे जोधपुर में संक्रमण ज्यादा फेल रहा हे कल भीलवाड़ा में भी लंपी के 2 गौवंश सामने आए हे जिन्हें लंपी संक्रमण हे श्री राम गौसेवा समिति के गौसेवकों द्वारा ऑटो से अस्पताल ले जाया गया ओर इलाज करवा कॉइन हाउस छुड़वाया ।।

जिला कलेक्टर जसमीत संधू से गौसेवकों का प्रतिनिधि मंडल मिला ओर लंपी महामारी के गौवंश की रहने ,चिकित्सा ओर खाने पीने की व्यवस्था कर , बाकी बचे गौवंश जो गौशाला में हे उन्हें टीकाकरण करावे जिस से वो इस संक्रमण से बच सके इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गौवंश की रक्षा सुरक्षा की मांग ।। समिति द्वारा पशुपालकों को अपने गौवंश को घर में बांधने ओर ध्यान रखने की सलाह दी जिस से संक्रमण नहीं फैलेगा मौके पर श्री राम गौ सेवा समिति के साथ कृष्णा उपचार केंद्र महाराणा प्रताप उपचार केंद्र ,पंचमुखी उपचार केंद आदि गौसेवक मौजूद रहे



Tags

Next Story