राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय रथ यात्रा का आयोजन

भीलवाड़ा, । राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय रथ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न विधानसभाओं में जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास रथ वाहनों को रवाना किया जाएगा।
जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने उपखण्ड अधिकारियो और खण्ड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
रथ यात्रा कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है।
इसी के साथ शनिवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विशाल रैली का आयोजन होगा जिसे प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से जनप्रतिनिधियो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा द्य इस रैली का उद्देश्य आमजन को वाहन चालन के नियमों के बारे में जागरूक करना है द्य
जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
