राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर नगर निगम में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का होगा आयोजन

भीलवाड़ा । राज्य सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा नगर निगम टाउनहॉल में मंगलवार को जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी रविन्द्र कुमार वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर जिले की विकास यात्रा, उपलब्धियों को समाहित करती जिला विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करें।

कार्यक्रम में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को आमजन के समक्ष प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाएगा।

Next Story