जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित

जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित
X

भीलवाड़ा, । वर्तमान सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन नगर निगम सभागार में किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में धौलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना, पालनहार योजना, और माँ योजना (मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना) की महिला लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्थानीय विध्यालयी बालिकाओं की रंगोली, मेहन्दी, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अशोक कोठारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चन्द्रभान सिंह भाटी, जनप्रतिनिधि प्रशान्त मेवाड़ा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण और महिला उत्थान के लिए सरकार की विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को समाज में सम्मान और गरिमा दिलाना था।

Next Story