तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से ससुर दामाद की मौत, चालक फरार
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसूरी)। चित्तौड़गढ़ नेशनल हाइवे 48 पर रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार ससुर और दामाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा हमीरगढ़ और गंगरार थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित नंद पैलेस होटल के सामने हुआ, जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई और परिजनों में कोहराम छा गया।

गंगरार थाना पुलिस के अनुसार व्यासजी का बडला निवासी श्यामदास वैष्णव उम्र पचहत्तर वर्ष पुत्र घिसुदास वैष्णव अपने दामाद गोपाल वैष्णव उम्र पचपन वर्ष पुत्र शंकरलाल वैष्णव निवासी सादी के साथ एचएफ डीलक्स बाइक से सादी गांव से चित्तौड़गढ़ एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। दोपहर करीब बारह बजकर तीस मिनट पर जैसे ही वे नंद पैलेस होटल के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी सात सौ कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी कार का आधा हिस्सा डिवाइडर पर चढ़ गया, जबकि बाइक सवार ससुर दामाद उछलकर करीब दस फीट दूर जा गिरे। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को गंगरार अस्पताल भिजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
