वन विभाग के जंगल में लगी आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

वन विभाग के जंगल में लगी आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
X


मंगरोप। कस्बे की नई आबादी के समीप स्थित वन विभाग के जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग हमीरगढ़ रोड पर नई आबादी के पीछे झाड़ियों में लगी, जिससे आसपास के ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई।

ग्रामीण सद्दीक मोहम्मद रंगरेज ने सबसे पहले आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। दमकल के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने घरेलू बर्तनों में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। कई लोग अपने स्तर पर आग को फैलने से रोकने में जुट गए।

जंगल का क्षेत्र ढलान पर होने के कारण दमकल वाहन को मौके तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

Next Story