नानी बाई का मायरा की पूर्णाहुति पर उमड़ा श्रद्धालु महिलाओं का सैलाब

नानी बाई का मायरा की पूर्णाहुति पर उमड़ा श्रद्धालु महिलाओं का सैलाब
X

भीलवाड़ा -अहिंसा सर्किल कोटा रोड स्थित गायत्री माता के मंदिर पर आयोजित नानी बाई का मायरा की पूर्णाहुति में श्रद्धालु महिलाओं का सैलाब उमड़ा पड़ा।

मंच संचालक कवि रामनिवास रोनीराज ने बताया कि नानी बाई का मायरा का प्रसिद्ध कथा वाचक संत रज प्रहलाद ’मुस्कान’ के मुखारविंद से संगीतमय वाचन किया गया। प्रथम दिवस कलश यात्रा पूगता हनुमान मंदिर शिवनगर से तिलक नगर व मुख्य मार्ग पर होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। द्वितीय दिवस की कथा में महंत 1008 जय राम दास महाराज के सानिध्य में संतो के संग कथा वाचक ’मुस्कान’ का शाल ओढाकर अभिनंदन किया गया, वहीं पूर्णाहुति मे सुरीले भजनों के साथ साथ राधा-कृष्ण, नानी बाई व नरसी भगत की मनमोहक झांकी के साथ कथा के संग-संग मीठे भजनों की रसधार बहती रही... सतगुरु तुम्हारे प्यार ने जीना सिखा दिया, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, हमारो धन राधा राधा राधा, पायोजी मैंने राम रतन धन पायो, म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे सांवरो गिरधारी, गाड़ी में बैठा ले बाबा जाणो है नगर अनजान, पधारो महारा नटवर नागरिया... ऐसे मीठे भजनों की रसधार ने श्रद्धालुओं को भक्ति भावना से साराबोर कर दिया।

कथा का उत्कृष्ट संचालन करते हुए कवि रोनीराज ने भक्तिमय सूक्तियो-छंदों से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर शब्दों के जाल में बांधे रखा।

इस अवसर पर खटीक समाज के जिला अध्यक्ष बंशीलाल पटेल, अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियन ज्ञानमल खटीक, अध्यापक मूलचंद पांचाल, कोहिनूर के शहर अध्यक्ष रामचंद्र मुंदड़ा, डॉ. उषा अग्रवाल, रामू बुआ गुर्जर, मगन सिंह राणावत, सांवरमल वैष्णव, सुरेश सुखवाल, भगवानी देवी खटीक, सीता देवी चंदेल, कृष्णा देवी पांचाल, टीना शर्मा, हेमलता शर्मा, विद्या सोनी, उषा साहू, सुहासनी राठी, कौशल्या मैडम, पूर्व पार्षद सत्यनारायण आदि भक्त-गणो का सक्रिय सहयोग बना रहा। अंत में महाआरती के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया।

Tags

Next Story