भगवानपुरा में चार दिवसीय डाक शिविर का सफल आयोजन*

X
By - vijay |11 Jan 2026 3:28 PM IST
भीलवाड़ा ।मोड़ का निम्बाहेड़ा क्षेत्र की भगवानपुरा ग्राम पंचायत में डाक विभाग द्वारा दिनांक 7 जनवरी से चार दिवसीय डाक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजन को डाक विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी बचत योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही कम प्रीमियम एवं सर्वाधिक बोनस देने वाली डाक जीवन बीमा योजनाओं के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया।
डाक शिविर के दौरान आधार से संबंधित विभिन्न कार्य भी किए गए। गुलाबपुरा उप-मंडल निरीक्षक श्री संतोष लवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में ग्रामवासियों के लगभग 150 आधार अपडेट संबंधी कार्य संपन्न हुए तथा करीब 125 नए बचत खाते खोले गए।
शिविर में किरण शर्मा (ब्रांच पोस्टमास्टर, भगवानपुरा), आधार ऑपरेटर दिनेश कुमावत सहित केदार बलाई, विष्णु शर्मा एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
Next Story
