निशुल्क जोड़ दर्द एवं प्रत्यारोपण शिविर 4 जनवरी को

निशुल्क जोड़ दर्द एवं प्रत्यारोपण शिविर 4 जनवरी को
X


भीलवाड़ा श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान में निशुल्क जोड़ दर्द एवं प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जाएगा शिविर अहमदाबाद के प्रसिद्ध जोड़ विशेषज्ञ 4 जनवरी को आर सी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम में प्रातः 10:30 बजे से 2 बजे तक अपनी निशुल्क सेवाएं देंगे शिविर में डॉ दीपक दवे एवं डॉ रौनक देसाई एमएस ओर्थों अहमदाबाद द्वारा रोगियों को निशुल्क परामर्श देंगे शिविर में जोड दर्द, गुटना ,रीड की हड्डी कुल्हा कन्धा हड्डी संबंधी विकृत बीमारी, सीढ़ियां चढ़ने उतरने में दिक्कत, आलती पालती मारने में दिक्कत, पैरों में झनझनाहट सुन्नापन आदि रोगियो को परामर्श देंगे देंगे

शिविर प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शिविर में डॉ दीपक दवे एवं डॉ रौनक देसाई एमएस ओर्थों अहमदाबाद द्वारा रोगियों को निशुल्क परामर्श देंगे चिकित्सक मैनेजर अनिल शर्मा ने बताया कि शिविर में जोड दर्द, गुटना ,रीड की हड्डी कुल्हा कन्धा हड्डी संबंधी विकृत बीमारी, सीढ़ियां चढ़ने उतरने में दिक्कत, आलती पालती मारने में दिक्कत, पैरों में झनझनाहट सुन्नापन आदि रोगियो को परामर्श देंगे

Next Story