अधिवक्ताओ का स्नेह मिलन आयोजित

अधिवक्ताओ का स्नेह मिलन आयोजित
X

भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा के अधिवक्ता अनिल कुमार पारीक के नेतृत्व मे सिंदरी के बालाजी मे नव वर्ष 2026 की वेला पर अधिवक्ताओ के स्नेह मिलन का आयोजन किया| जिसमे अधिवक्ताओ ने सामूहिक रूप से राजस्थानी भोजन तैयार कर भोजन का आनंद लिया| इसी दौरान प्रतियोगिताये भी आयोजित की गई जिसमे अधिवक्ता बालू लाल उपाध्याय व सरिता स्वर्णकार विजयी रहे उन्हें अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद भीलवाड़ा के सचिव पीरू सिंह गौड़ ने परितोषिक वितरित किये गये साथ ही कानूनी बिन्दुओ पर विचार विमर्श किया गया| अधिवक्ताओ ने न्यायालय मे पैरवी के दौरान रहे अपने अनुभवो को साझा किया|

इस दौरान शीबा जॉन, पल्लवी काबरा, दीपक चतुर्वेदी, पुखराज, राहुल पोरवाल, आरती कुमावत, अनिल सोनी, विकास टेलर, कन्हैया लाल तेली सहित कई अधिवक्ता साथीयो ने सहयोग किया|

Next Story