भीलवाड़ा में स्वर्ण कलाकार ने तैयार किया सांवरिया सेठ का चांदी का आधार कार्ड

भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र के स्वर्ण कलाकार धनराज सोनी ने मेवाड़ के प्रसिद्ध आराध्य देव सांवरिया सेठ के लिए चांदी का एक विशेष आधार कार्ड तैयार किया है। यह अनोखा आधार कार्ड ग्राहकों की मांग पर बनाया गया है, जो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह आधार कार्ड शुद्ध चांदी से निर्मित है, जिस पर बारीक और आकर्षक नक्काशी की गई है। कार्ड को भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले वास्तविक आधार कार्ड की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। इसमें भारत का राजचिह्न अशोक स्तंभ और सांवरिया सेठ की तस्वीर अंकित की गई है।
कार्ड पर सांवरिया सेठ का नाम, लिंग पुरुष तथा जन्म तिथि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी 3112 ईसा पूर्व, यानी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रूप में दर्शाई गई है। इसके निचले हिस्से में मेरे सरकार मेरी पहचान का संदेश भी अंकित किया गया है।
इस विशेष आधार कार्ड को स्वर्ण कलाकार धनराज सोनी ने तैयार किया है, जो देवीलाल सोनी के पुत्र हैं। कार्ड के निर्माण में लगभग 60 ग्राम चांदी का उपयोग हुआ है और इसे तैयार करने में दो दिन का समय लगा। इसकी कीमत 17 हजार 500 रुपए रखी गई है।
धनराज सोनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर सांवरिया सेठ का आधार कार्ड वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस तरह के कार्ड और अन्य धार्मिक वस्तुएं बनवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वे पहले भी ग्राहकों की मांग पर सांवलियाजी के नाम से सोने और चांदी के विभिन्न आइटम तैयार कर चुके हैं। इनमें कार, मकान, दुकान, लहसुन, तुलसी के पौधे, मोबाइल कवर और सांवरिया सेठ के कड़े जैसे शुद्ध सोने-चांदी के आकर्षक आइटम शामिल हैं।
