श्री हठीले हनुमान मंदिर में पौसबड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन 28 को

भीलवाड़ा। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित श्री हठीले हनुमान मंदिर में पौसबड़ा महोत्सव का भव्य आयोजन रविवार, 28 दिसम्बर 2025 को सायं 4.15 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में धार्मिक आस्था और भक्ति का विशेष वातावरण देखने को मिलेगा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है और तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

पौष मास में आयोजित होने वाले इस पारंपरिक पौसबड़ा महोत्सव में भगवान बालाजी को आलू बड़े, मिर्ची बड़े एवं विभिन्न प्रकार के पकौड़ों का विशेष भोग अर्पित किया जाएगा। भोग अर्पण के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन और जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठेगा।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह आयोजन वर्षों पुरानी परंपरा का हिस्सा है, जिसमें बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी भक्त भाग लेते हैं। आयोजन का उद्देश्य धार्मिक परंपराओं को सहेजना और समाज में आपसी सद्भाव व आस्था को मजबूत करना है।

इस पौसबड़ा महोत्सव में शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमी भक्तगणों से सपरिवार पधारकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।



Tags

Next Story