भीलवाड़ा में स्कूली क्रिकेट का महाकुंभ: नोबल प्रीमियर लीग का जोशीला शुभारंभ, 13 टीमों ने भरा मैदान

भीलवाड़ा में स्कूली क्रिकेट का महाकुंभ: नोबल प्रीमियर लीग का जोशीला शुभारंभ, 13 टीमों ने भरा मैदान
X

भीलवाड़ा। जिले के स्कूली क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर ले जाने वाली नोबल प्रीमियर लीग (NPL) का आज नोबल इंटरनेशनल स्कूल परिसर, कुवाड़ा रोड पर जोश और उत्साह के साथ शुभारंभ हुआ। इस बहुप्रतीक्षित इंटर-स्कूल क्रिकेट आयोजन में 13 इंग्लिश मीडियम स्कूलों की टीमों ने भाग लेकर मैदान में दमदार मौजूदगी दर्ज कराई।

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं संस्थापक दलपत सिंह रूणिचा ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री भगवानदास वर्मा, संचालक श्री हर्षवर्धन सिंह राठौड़ तथा एम.डी. संजीव पाराशर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों से परिचय और खेल भावना पर केंद्रित संदेशों के साथ प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत हुई।

तीन दिवसीय यह प्रतियोगिता टी-10 नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित की जा रही है, जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्र खिलाड़ी तेज़, अनुशासित और प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट का प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन के मुकाबलों में आकर्षक बल्लेबाज़ी, सटीक गेंदबाज़ी और चुस्त फील्डिंग ने दर्शकों को रोमांचित किया।

आयोजकों के अनुसार, नोबल प्रीमियर लीग विद्यार्थियों में टीमवर्क, आत्मविश्वास और खेल अनुशासन को सुदृढ़ करने का सशक्त मंच है। सफल शुभारंभ के साथ यह आयोजन भीलवाड़ा में स्कूली क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम साबित हो रहा है।

Tags

Next Story